जहानाबाद परस बिगहा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया है। दरअसल बकरी लेकर लौट रही नाबालिग युवती के साथ कुछ लोगों के द्वारा ज़बरदस्ती करने की शिकायत दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने घटना को पुष्टि करते हुए कहा कि इस संबंध में पीड़िता के बयान पर गांव के ही युवकों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

दर्ज प्राथमिकी के अनुसार पीड़िता शनिवार को बकरी लेकर घर लौट रही थी तभी आरोपित युवकों ने हाथ पकड़कर गलत इरादे से खींचने
का प्रयास किया। जिसका विरोध करते हुए शोर मचाए जाने के उपरांत पीछे से आ रही महिलाओं को आता देख पकड़े जाने के भय से आरोपित युवक भाग गए। उन्होंने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।


