Saturday, December 13, 2025

जहानाबाद जिले के रतनी प्रखंड में सात निश्चय योजना में घोटाले के आरोपित वार्ड सदस्य खुद धरने पर बैठे;

9 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे वार्ड सदस्य

जहानाबाद। आपने सुना ही होगा की उल्टा चोर कोतवाल को डांटे इस तथ्य पर आधारित एक मामला रतनी प्रखंड में आया है जहां सात निश्चय योजना के राशि गवन के आरोपी वार्ड सदस्य मुखिया और पंचायत सचिव के विरुद्ध आरोप लगाते हुए 9 सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित यात्री शेड में बैठ गए हैं । धरना में शामिल वार्ड सदस्यों ने पंचायत में भ्रष्टाचार और मनमानी का विरोध जताया है।

इससे पहले रतनी पंचायत के वार्ड नंबर 13 की सदस्य गीता देवी (चिकसौरा) और वार्ड नंबर 9 की सदस्य रंजू देवी (दयालचक) पर आरोप लगा है कि उन्होंने सात निश्चय योजना के तहत कार्य करने थे बगैर कार्य कराए अपने परिवार के नाम पर चेक जारी कर लगभग 6 लाख रुपये की अवैध निकासी की है।

जिले की डीएम अलंकृता पांडेय ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्कालीन पंचायत सचिव रामचंद्र प्रसाद को निलंबित कर दिया था। साथ ही संबंधित दोनों वार्ड सदस्यों पर एफआईआर दर्ज करने का निर्देश भी दिया गया था।

हालांकि, आदेश के अवहेलना करते हुए अब तक पंचायत सचिव द्वारा थाने में सम्बन्धित के खिलाफ केस दर्ज नहीं कराया गया है। इससे यह स्पष्ट संकेत मिलता है कि डीएम के आदेश की अनदेखी हो रही है, जिससे स्थानीय लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है।

धरना पर बैठे वार्ड सदस्यों का कहना है कि पंचायत में लगातार मनमानी और वित्तीय अनियमितताएं की जा रही हैं। लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि जिन पर खुद गबन का आरोप लंबित है, उनका धरने पर बैठना कई सवाल खड़े करता है।

मामला अब और पेचीदा होता जा रहा है और प्रशासन की अगली कार्रवाई पर सबकी निगाहें टिकी हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles