Saturday, December 13, 2025

असमिता जोनल रग्बी लीग ईस्ट चैंपियनशिप में बिहार का दबदबा तीनों कैटेगरी में जीते गोल्ड, जहानाबाद की अंशु और तमन्ना का शानदार योगदान

असम के गुवाहाटी में 6–7 दिसंबर तक आयोजित खेलो इंडिया अस्मिता जोनल रग्बी लीग ईस्ट चैंपियनशिप में बिहार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीनों कैटेगरी — U-15, U-18 और सीनियर — में गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

इस प्रतियोगिता में बिहार की टीम में जहानाबाद जिले के शकूराबाद की अंशु कुमारी (सीनियर) और पंडुई की तमन्ना कुमारी (U-15) ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। दोनों खिलाड़ियों ने अपने कठिन परिश्रम और दमदार प्रदर्शन के दम पर न केवल टीम में जगह बनाई, बल्कि बिहार को प्रथम स्थान दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई।

अंशु ने दो सप्ताह में जीता दूसरा गोल्ड

कोच विकाश कुमार ने बताया कि अंशु कुमारी ने पिछले सप्ताह महाराष्ट्र के नांदेड़ में आयोजित 12वीं सीनियर ड्रैगन बोट प्रतियोगिता में भी बिहार टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए गोल्ड मेडल जीता था। लगातार दो राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में गोल्ड जीतकर अंशु ने जहानाबाद व पूरे बिहार का नाम रोशन किया है।

रग्बी संघ के पदाधिकारियों ने व्यक्त की खुशी

अंशु और तमन्ना की सफलता पर जहानाबाद रग्बी संघ के अध्यक्ष सचिन कुमार, सचिव गौतम कुमार, सह सचिव प्रदीप प्रकाश, कोच विकास कुमार और प्रकाश कुमार ने खुशी व्यक्त करते हुए दोनों खिलाड़ियों को बधाई दी।

कोच विकास कुमार ने कहा कि इस उपलब्धि का श्रेय खिलाड़ियों की मेहनत के साथ-साथ बिहार रग्बी संघ के महासचिव डॉ. पंकज कुमार ज्योति को भी जाता है, जिनके कुशल मार्गदर्शन में जहानाबाद के खिलाड़ी रग्बी और ड्रैगन बोट जैसे खेलों में राष्ट्रीय स्तर पर चमक रहे हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles