जहानाबाद आगामी 39वें जिला सृजन दिवस के अवसर पर समाहरणालय परिसर में एक प्रेरणादायी आयोजन के तहत मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया, जिसका नेतृत्व जिला पदाधिकारी श्रीमती अलंकृता पांडेय द्वारा किया गया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त डॉ० प्रीति सहित समाहरणालय के समस्त पदाधिकारी, कर्मी एवं परिचारियों ने एकजुट होकर सहभागिता की।
जिला पदाधिकारी ने उपस्थित सभी को संबोधित करते हुए कहा कि यह अवसर केवल जिले की गौरवशाली यात्रा को स्मरण करने का नहीं है, बल्कि भविष्य की दिशा निर्धारित करने का भी प्रेरक क्षण है। उन्होंने सभी को यह संकल्प दिलाया कि “हम सभी अपने कार्यक्षेत्र में कदाचारमुक्त, निष्ठावान और पारदर्शी प्रशासन की स्थापना हेतु समर्पित रहेंगे और जहानाबाद को हर क्षेत्र में विकसित जिलों की श्रेणी में प्रतिष्ठित करेंगे।”

39 वर्षों की विकास यात्रा ने जिले को समावेशी विकास के पथ पर अग्रसर किया है।
अब जिले के प्रत्येक गांव में बिजली, स्वच्छ जल, शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएँ, हर बच्चे के लिए शिक्षा, सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया गया है।

उप विकास आयुक्त डॉ० प्रीति ने भी इस अवसर पर जिले की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा कि “जहानाबाद अब केवल ऐतिहासिक दृष्टि से समृद्ध नहीं, बल्कि सांस्कृतिक, बौद्धिक और सतत विकास के मॉडल के रूप में उभर रहा है।”
कार्यक्रम में उपस्थित सभी कर्मियों ने “एक विकसित, पारदर्शी और समावेशी जहानाबाद” के निर्माण का संकल्प दोहराया।
इस मानव श्रृंखला ने न केवल प्रशासनिक एकता और प्रतिबद्धता को दर्शाया, बल्कि यह संदेश भी दिया कि जहानाबाद एकजुट होकर अपने भविष्य को रचने के लिए तैयार है।


