रतनी (जहानाबाद):परस बीघा थाना क्षेत्र के शिवगंज मिकरी गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। खेत में काम कर रहे एक अधेड़ की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई।मृतक की पहचान शिवगंज मिकरी निवासी 50 वर्षीय करीमन पासवान, पिता राजबल्लम पासवान के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार, वे खेत में धान की फसल की कटाई (अटिऔनी) कर रहे थे,
तभी कथित रूप से स्वर्गीय दुखरण पासवान के पुत्र 16 वर्षीय पवन पासवान ने किसी बात से नाराज होकर उन पर हमला कर दिया।हमले के दौरान आरोपी ने करीमन पासवान के गले और हाथ पर धारदार हथियार से वार किया, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही परस बीघा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, जहानाबाद भेजा।
थानाध्यक्ष शिशुपाल कुमार ने बताया कि अभी तक इस मामले में कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।फिलहाल गांव में दहशत का माहौल है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।


