Saturday, December 13, 2025

पूर्व मुखिया सह पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ राजद प्रदेश उपाध्यक्ष कामता प्रसाद यादव ने अपने समर्थकों के साथ किया जनसंपर्क।

कामता प्रसाद यादव ने जनसंपर्क से पूर्व औरंगाबाद जिले के देवकुंड स्थित बाबा दुग्धेश्वर नाथ मंदिर में टेका माथा।

विभिन्न स्थलो पर महापूरुषो के प्रतिमा पर सैकड़ों समर्थकों के साथ किया माल्यार्पण।

जहानाबाद – बिहार विधानसभा चुनाव का ज्यों ज्यों समय नजदीक आ रहा है,पार्टी से प्रत्याशी बनने को लेकर नेता अपने समर्थकों के साथ क्षेत्रों में जन सम्पर्क एवं अपनी पहचान बनाने में लग गए हैं।


इसी कड़ी में आज बुधवार को कूर्था विधानसभा क्षेत्र से अपनी उम्मीदवारी के दावेदार राजद के पूर्व प्रखर समाजवादी एवं राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष स्व रघुवंश बाबू के चहेते झुनाठी पंचायत के पूर्व

मुखिया सह राजद के पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष कामता प्रसाद ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ जन सम्पर्क के पूर्व औरंगाबाद जिले के देवकुंड स्थित बाबा दुग्धेश्वर नाथ के दरबार में माथा टेका, और आशीर्वाद लिया। वही उन्होंने बताया कि मैं सुरु से ही आजतक राजद के सिपाही के रूप में कार्य कर रहा हूं।

उन्होंने बताया कि मैं प्रखर समाजवादी नेता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष स्व रघुवंश बाबू का अनुयाई था, और आज भी उन्हीं के कहे विचारों पर चलने का काम कर रहा हूं, साथ ही साथ उन्होंने अपने जिवन काल में ही वचन दिया था कि एक दिन तुम भी क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करोगे।

और मैं आज उनके दिए हुए विचारों को आत्मसात कर बाबा दुग्धेश्वर नाथ के पास माथा टेका और गरीबों के मसीहा आदरणीय राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से आशीर्वाद की मांग करुंगा।


वही उन्होंने कहा कि यदि मुझे कूर्था विधानसभा क्षेत्र से मौका मिला तो सबसे पहले बिहार लेनिन स्व जगदेव बाबू की सपना तथा पूर्व म॑त्री स्व मुंद्रिका बाबू का जो सपना रह गया है हमिदनगर तथा पुनपुन नदी में बांध का वो पुरा करने का काम करुंगा। जिससे किसानो की खेतों में पानी पहुंच सके,और किसानों को भरपूर मात्रा में फ़सल का लाभ प्राप्त हो सके।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles