जहानाबाद:- में नगर के सभी रामनवमी समिति की एक अहम बैठक आयोजित की गई जिसमें नगर के सभी समितियों ने प्रशासन के तानाशाही रवैया के कारण मजबूर होकर रामनवमी शोभायात्रा का इस बार बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। सभी 22 समितियों ने आपसी सहमति से निर्णय लिया है कि इस बार जिला प्रशासन के दुर्भभाना पूर्ण रवैया के कारण कोई भी समिति रामनवमी शोभा यात्रा नहीं निकालेगी ।

बैठक में नगर समिति के अध्यक्ष विजय कुमार सत्कार जी ने कहा कि विगत दुर्गा पूजा विसर्जन , महाशिवरात्रि शोभा यात्राओं में भी प्रशाशन के तानाशाही रवैया के कारण शोभा यात्रा में बाधा पहुंचाई गई है और
साथ ही मर्यादा पुरूषोतम प्रभु श्री राम जन्मोत्सव के परंपरागत शोभा यात्रा में बाधा पहुंचाने की कोशिश की जा रही है जिससे समस्त हिन्दू समाज में आक्रोश व्याप्त है।
इसी के मद्दे नजर जनाक्रोश का सम्मान करते हुए समिति ने निर्णय लिया है कि इस बार रामनवमी शोभा यात्रा जहानाबाद में तब तक नहीं निकाली जाएगी जब तक जिला प्रशासन अपने अनुचित निर्णयों को नहीं बदलती ।