Sunday, May 4, 2025

शकुराबाद में अचानक टेस्ट हाउस में लगी आग ने बरपाया कहर, लाखों रुपए की सम्पत्ति जली।

अग्नि शमन घटना स्थल पर पहुंच आग पर पाया काबू ।

रतनी -शकूराबाद बाजार के घेजन रोड में अवस्थित रुबी टेस्ट हाउस में आज सोमवार को दोपहर करीब 1-30 बजे अचानक आग लग जाने से करीब लाखों रुपए के समान जलकर खाक हो गया। अग्नि शमन पहुंच काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।


बताया जाता है कि ईद पर्व को लेकर सभी लोग पर्व मना रहे थे,एक दुसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद देने में व्यस्त थे, कि अचानक शकूराबाद -घेजन रोड मे स्थित रुबी टेस्ट हाउस की गोदाम से आग की लपट निकलते देख लोगों ने शोर मचाया। मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो आग पर काबू पाने का प्रयास किया, वही घटना की सूचना प्राप्त होते ही शकूराबाद की पुलिस एवं अग्नि शमन पहुंच आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं।

करीब एक घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
चुकी गर्मी के मौसम के साथ साथ पछुआ हवा के झोंको से लोग आग के निकट नहीं पहुंच पा रहें थे।आग की लपट लोगों को परेशान कर रहा है। मौके पर थाना अध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह द्वारा दल बल के साथ पहुंच आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया।

ग्रामीणो द्वारा भी आग पर काबू पाने का कड़ी मशक्कत किया गया। सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार रुबी टेस्ट स॑चालक मो शमीम एक भाड़े के रुम लेकर टेंट हाउस का समान कुर्सी,टेवल,समियाना,दरी,जाजीम सहित शादी के अवसर पर सजाएं जाने वाला सारा सामान रखा हुआ था। अचानक आग ने करीब बीस लाख रुपए की सम्पत्ति आग के आगोश में समा गया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles