Monday, May 5, 2025

सलालपुर में निर्माणाधीन मकान की छत से गिरकर से एक मजदूर की मौत

जहानाबाद जिले के शकूराबाद थाना क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हुआ है।
सलालपुर मोड़ के पास निर्माणाधीन मकान की छत से गिरकर एक मजदूर की मौत हो गई। मृतक की पहचान इब्राहिमपुर गांव निवासी जदु चौधरी के रूप में हुई है।

घटना के समय जदु चौधरी मकान के निर्माण काम में लगे थे। छत से गिरने के बाद उन्हें गंभीर चोटें आईं। घायल अवस्था में उन्हें पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शकूराबाद ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। हालांकि, रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

मृतक के बेटे विनय चौधरी ने बताया कि उनके घर छठ पूजा की तैयारियां चल रही थीं। उनके पिता ने ठेकेदार से पैसों की मांग की थी। ठेकेदार ने काम करने के बाद पैसे देने की बात कही। इसी कारण उनके पिता काम करने गए थे। विनय का आरोप है कि ठेकेदार की लापरवाही के कारण समय पर इलाज नहीं मिल पाया, जिससे उनके पिता की जान चली गई

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles