Saturday, December 13, 2025

जहानाबाद में पाक्षिक काव्य गोष्ठी में याद किये गये साहित्य गौरव राम विनय शर्मा ‘विनय’ तथा गरीबो के मसीहा स्व डा के राजन

    पाक्षिक काव्य  गोष्ठी के दुसरे बर्ष -गांठ पर  नागरिक विकास मंच द्वारा  आयोजित किया गया  कार्यक्रम

जहानाबाद पाक्षिक काव्य गोष्ठी के दुसरे बर्ष – गांठ पर नागरिक विकास मंच के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में साहित्य गौरव स्व राम विनय शर्मा ‘विनय’ तथा गरीबो के मसीहा स्व डा के राजन को कवि तथा साहित्यकारों ने श्रद्धाजलि देते हुए उनके कार्यों पर चर्चा किया तथा काव्य पाठ किया गया

      आज 30 जुलाई 2025  को   संतोष श्रीवास्तव के आवास पर आयोजित कार्यक्रम कि अध्यक्षता नागरिक विकास   मंच के जिलाध्यक्ष शिक्षाविद डा एस के सुनील  ने किया  कार्यक्रम का संचालन मंच के सचिव  एवम वरीय पत्रकार संतोष श्रीवास्तव ने किया।

इस अवसर पर ग्राम स्वराज्य समिति घोषी के रमाशंकर शर्मा, रेडक्रॉस के सचिव राजकिशोर शर्मा, मं के कोषाध्यक्ष रामजीवन पासवान , ख्यातिप्राप्त कवि एवम साहित्यकार दीपक कुमार , कवि विश्वजीत अलबेला, साहित्यकार अरविंद कुमार आंजाश , कवयित्री डा मानसी सिंह , शिक्षिका रूबी कुमारी , मान्या गुप्ता ,लोक गायक एवम कवि मगही कवि साहित्यकार चित्तरंजन चैनपुरा , आर एस एस से जूडे सुनिल जी , पत्रकार (अवकाशप्राप्त शिक्षक ) विजेन्द्र कुमार सुधाकर जी , अजय विश्वकर्मा , सुनील कुमार श्रीवास्तव , पत्रकार एस के मिर्जा, बरूण कुमार ,चंदन कुमार , मुकर्म हासमी , मो ऐहतेशाम जी ,अनिल कुमार गुप्ता ,ने अपने -अपने विचार व्यक्त किया धन्यवाद ज्ञापन कवि गौतम परासर ने किया । कार्यक्रम का लाईव प्रसारण भी किया गया ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles