Sunday, December 14, 2025

ग्राम नौगढ़ में लघु जन संसाधन विभाग द्वारा बनाई जा रही रेगुलेटर की स्थिति बद से बद्तर घटीया किस्म के सामग्री का किया जा रहा है इस्तेमाल, किसानों ने जताई चिंता

जहानाबाद -किसानो पर मेहरबान बिहार सरकार द्वारा खेतों की समय पर सिंचाई हो, तथा सभी खेतों में पानी आसानी से पहुंच सके, इसके लिए लघु जल संसाधन विभाग द्वारा रेगुलेटर बनाने की जिम्मेवारी सौंपी गई है। लघु जल संसाधन विभाग द्वारा रेगुलेटर निमार्ण कार्य को लेकर संविदा के आधार पर संवेदक के जिम्मे कार्य करने जिम्मेवारी सौंपी जाती है। लेकिन स॑वेदक द्वारा घटिया कार्य कर इति श्री कर दिया जाता है, फलस्वरूप साल दो साल के अंदर ही ध्वस्त हो जाने की बात सामने आ जाती है।


इसी कड़ी में जहानाबाद -जिले के मखदुमपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम नौगढ़ में बन रहे जल संसाधन विभाग से रेगुलेटर जिसकी प्राक्कलित राशि 26 लाख 80 हजार 626 रुपए है,इस कार्य में घटिया किस्म के सामग्री से संवेदक द्वारा कार्य कराई जा रही है। रेगुलेटर में जो छड़ का उपयोग किया जा रहा है वह 8 एम एम है,जो तेज पानी के वहाव में कभी भी 8 एम एम से निर्मित दिवाल एवं बा॑ह ध्वस्त हो सकता है।


वही ग्रामीणों ने बताया कि किसानों की सिंचाई की समस्या को लेकर गुहार लगाने के उपरांत रेगुलेटर की स्वीकृति मिल सका। लेकिन निर्माण कार्य में संवेदक द्वारा घटिया कार्य किया जा रहा है।

वही ग्रामीणों ने बताया रेगुलेटर में हो रहे घटिया कार्य के विरोध में जिला पदाधिकारी एवं लघु जल संसाधन विभाग को आवेदन भी दिया जाएगा। तथा जांच कर यथोचित कारवाई करने हेतु गुहार लगाई जाएगी। ग्रामीण कारु शर्मा, शिवशंकर शर्मा सहित अन्य ग्रामीणों ने बन रहे रेगुलेटर में घटिया सामग्री का उपयोग करने एवं 8 एम एम छड़ कार्य में लगाए जाने पर कड़ा ऐतराज जताया। किसानों ने बताया कि चुकी काफी गुहार लगाने पर खेत की सिंचाई हेतु रेगुलेटर की स्वीकृति मिल सका है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles