Sunday, December 14, 2025

बिहार सरकार ने किया 125 युनीट बिजली माफ,तो बिजली विभाग ने बिजली कर दी हाफ बिजली की आंख मिचौली से आम आवाम हो रहे परेशान

जहानाबाद – बिहार सरकार द्वारा बिजली 125 युनीट तक मुफ्त करने की घोषणा के बाद, बिजली विभाग ने अपना कारनामा भी प्रारंभ कर दिया है।
माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने, बिहार में चुनावी वर्ष में आम लोगों को खुश करने के उद्देश्य से 125 युनीट तक बिजली बिल माफ करने की घोषणा पर आम लोगों ने जहां खुशी का इजहार किया, तथा चाहे प्रिंट मीडिया हो या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया सभी ने प्रमुखता से खबर को प्राथमिकता के आधार पर खबर प्रकाशित किया। सभी राजनैतिक दल चाहे पक्ष हो या विपक्ष,सभी ने सराहना की, लेकिन बिजली विभाग को बिजली बिल 125 युनीट माफ करना नागवार गुजरा।


जहानाबाद जिले के चाहे शहरी क्षेत्र हो,या ग्रामीण सभी जगहों पर बिजली बिल माफ करने के घोषणा के उपरांत बिजली मे कटौती प्रारंभ कर दिया गया है।


अब यहा॑ सवाल उठता है कि आखिर बिजली विभाग को बिहार सरकार की घोषणा के बाद क्यों बिजली आंख मिचौली खेलना प्रारंभ कर दिया?
ग्रामीणों ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गरीबों के लिए एक साहसिक कदम उठाते हुए 125 युनीट बिजली बिल माफ कर दिया, लेकिन बिजली विभाग में कार्यरत जे ई तथा अन्य कर्मीयों को दुकानदारी बंद होने से काफी आहत हैं, चुकी बिजली चोरी की जांच करने के नाम पर हमेशा लोगों को परेशान किया जाता था।

ग्रामिणो ने आशंका जताते हुए कहा कि क्या सचमुच बिहार को बिजली में कटौती होगी, चुकी उत्तरप्रदेश के बिजली मंत्री ने अपने ब्यान में कहा है कि बिहार में बिजली रहेगी,तब न बिजली 125 युनीट माफ होगा।इस ब्यान पर लोगों ने चिंता भी जाहिर किया है कि क्या बिजली बिल में माफी होने के फलस्वरूप बिहार में बिजली की कटौती होगी?
बात कुछ भी हो लेकिन जब से बिहार सरकार द्वारा 125 युनीट बिजली बिल माफ की घोषणा की गई है, ग्रामीण क्षेत्र हो या शहरी क्षेत्र बिजली का आंख मिचौली प्रारंभ हो गया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles