Sunday, December 14, 2025

रतनी प्रखंड आरटीपीएस काउंटर समय से नहीं खुलता है

रतनी। प्रखंड मुख्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर समय से नहीं खुलने से आवेदक खासे परेशान हैं। आवेदक देर तक लाइन में खड़ा हो काउंटर खुलने का इंतजार करते रहते हैं। अधिकारी से इसकी शिकायत करने के बाद भी काउंटर कर्मियों की कार्य संस्कृति में बदलाव नहीं आ रहा है। बृहस्पतिवार
को काउंटर को दोपहर बारह बजे खोला गया। आवेदक इस भीषण गर्मी में पसीने से तरबतर होते रहे।

आए हुए लोगों ने बताया कि आए दिन कर्मियों द्वारा लोक सेवाओं के अधिकार कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही है। जिसे लेकर लोगों के साथ अक्सर बहस भी होती रहती है। कभी भी समय से काउंटर पर कर्मी काम नहीं करते हैं। जिससे जाति, निवास, आय, , पेंशन सहित विभिन्न सेवाओं के आवेदन जमा करने में छात्र छात्रा व आम लोगों को परेशानी होती है। बृहस्पतिवार को भी अपने काम के लिए आए लोगों को तपती गर्मी में दोपहर बारह बजे तक काउंटर खुलने का इंतजार करना पड़ा। आरटीपीएस काउंटर खुलने के इंतजार में दर्जनों छात्र

छात्राएं, महिला व बुजुर्ग सुबह से ही आकर इधर उधर भटकते रहे। ¨ छात्रा सुषमा कुमारी, रीना कुमारी सहित कई ने कहा कि सुबह से ही आवेदन जमा करने के लिए आए हैं, परंतु काउंटर नहीं खुलने के कारण दोपहर तक खड़ा रहना पड़ा। इस संबंध में जब BDO ने बताया कि ऐसी जानकारी नहीं मिली है। यदि काउंटर देर से खुलता है, तो ऐसे लापरवाह कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles