Sunday, December 14, 2025

रतनी प्रखंड में ग्राम अईरा में बिना अनापत्ति प्रमाण-पत्र के पोखर भराई कर करा दिया गया सड़क निर्माण सरकारी राशी का दुरुपयोग कर पंचायत सचिव द्वारा किया गया कार्य को जांच की की गई मांग।

जहानाबाद जिले रतनी -प्रख॑ड क्षेत्र के ग्राम अइरा में सिंचाई हेतु पूर्व के आहर पोखर को अतिक्रमण कर निजी स्वार्थ में सड़क बनाने का मामला तुल पकड़ रहा है।
कहां जा रहा है कि किसानों की जिस आहर पोखर से खेतों का पटवन हुआ करता था, गांव के ही कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण कर रात के अंधेरे में सड़क का निमार्ण कर सिंचाई को अवरूद्ध करने का काम किया गया है।यह भी कहा जा रहा है कि पंचायत सचिव द्वारा सरकारी राशी से गांव के लोग से मिली भगत कर राशी को दुरुपयोग किया गया है।
इस सम्बन्ध में ग्रामीण ब्रजेश कुमार ने मुख्यमंत्री से लिखित आवेदन देकर जांच करवाने तथा दोषी पंचायत सचिव एवं ग्रामीण जो इस कार्य में स॑लिप्त है,उनपर कारवाई करने हेतु गुहार लगाई है।


उन्होंने अपने लिखित आवेदन में उल्लेख किया है कि प॑डौल पंचायत सचिव गौरव कुमार एवं ग्रामीण अजय कुमार सहित चार अन्य लोगों ने जल जमाव की आहर पोखर जिसका खाता न 130/131,पलौट न 776/777 एराजी 32 डिसमिल जमीन को अतिक्रमण कर, ग्रामीणों के मना करने के बाद भी रात के अंधेरे में सड़क का निमार्ण करा दिया गया है। यही नहीं उन्होंने अपने आवेदन में उल्लेख किया है कि मेरा निजी जमीन जिसका खाता न 95,पलौट न 1151/826 एराजी 30 डिसमिल जमीन से जबरदस्ती मिट्टी खनन कर सड़क भरने में उपयोग कर लिया है,और मना करने पर ग्रामीण अजय कुमार ने उल्टे

शकूराबाद थाना में रंगदारी मांगने का प्राथमिकी दर्ज करा दिया ।
उन्होंने बताया कि हालांकि इस सम्बन्ध में अंचल अधिकारी एवं जिला पदाधिकारी को भी आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई, परंतु न्याय न मिलते देख माननीय मुख्यमंत्री से लिखित आवेदन देकर जांच की मांग किया है।
मामला चाहे जो कुछ भी हो,अब तो कारवाई क्या होता है, वो तो बाद में ही जानकारी मिल सकेगा, फिलहाल इससे प्रतीत होता है कि इस सम्बन्ध मामला धीरे धीरे तुल पकड़ता जा रहा है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles