Sunday, December 14, 2025

जहानाबाद गेहूं सूखने के विवाद में जमकर चली लाठी डंडे एक व्यक्ति की मौत कई घायल

जहानाबाद के कल्पा थाना क्षेत्र के रामसे बिगहा गांव में सोमवार सुबह गेहूं सुखाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। मामूली विवाद ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया, जिसमें एक पक्ष के लगभग एक दर्जन से अधिक लोगों ने दूसरे पक्ष के कईल यादव पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया

कईल यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों का इलाज जहानाबाद सदर अस्पताल में चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी मनीष चंद्र चौधरी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में एक आरोपी धर्मबीर यादव को गिरफ्तार किया है।

मृतक कईल यादव की पत्नी और बेटे ने बताया कि गांव के ही कुछ लोगों से कल गेहूं सुखाने के दौरान कहासुनी हुई थी, जब गेहूं बारिश में भीग गया था। उसी बात को लेकर कल शाम को भी मारपीट की गई थी। आज सुबह मामला और बिगड़ गया और करीब 15 से 20 लोगों ने लाठी-डंडों से लैस होकर उन पर हमला कर दिया। इस घटना के बाद कल्पा थाना की पुलिस और वरीय अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और जांच जारी है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles