रतनी -प्रख॑ड क्षेत्र के कंसुआ पंचायत अन्तर्गत ग्राम काजीचक में उस वक्त अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया ,जब ग्राम काजीचक निवासी गनौरी यादव के 12 वर्षीय पुत्र को दाढ़ी नदी में डुबने से मौत हो गई। घटना की सुचना मिलते ही लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई, और
ग्रामीणों ने स्थानीय सांसद, विधायक के विरुद्ध गुस्सा फुट पड़ा,कारण की जहां बच्चे की डुबने से मौत हो गई, वहां ग्रामीणों द्वारा बीते कई वर्षों से पुल की मांग किया जा रहा है, फिर भी कोई जनप्रतिनिधि आज तक पुल का निर्माण न करा सकें।
वही बच्चे की मौत की खबर पाते ही परिजनों में चित्कार मच गया।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच शव को पोस्टमार्टम हेतु जहानाबाद भेजा।

बताया जाता है कि जहानाबाद जिले के शकूराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम काजीचक निवासी गनौरी यादव के 12 वर्षीय पुत्र रवीराज कुमार के साथ नीतीश कुमार था, जो खेत पर काम कर रहे पिता को पानी लेकर जा रहा था।
दोनों बच्चे दाढ़ी नदी में बना साइफन से पार करने के क्रम में दोनों बच्चे पानी की तेज बहाव के फलस्वरूप गढ़ें पानी में चला गया, जिससे दोनों बच्चे डुबने लगा।
डुबते बच्चे को देख लोगों ने शोर मचाया तो खेत में काम कर रहे लोग दौड़कर आया, जिससे नीतीश कुमार को बचाने में सफल रहे, तथा रवी राज की तब तक मौत हो गई। खबर की जानकारी जैसे ही गांव वालों को लगी तो गांव में अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया, और भीड़ इकट्ठा हो गई।
वही स्थानीय पूर्व मुखिया राजदेव प्रसाद यादव ने बताया कि बच्चा अपने पिता को पानी लेकर एक और साथी के साथ जा रहा था कि साइफन पार करने के क्रम में तेज बहाव में पैर उखड़ गया और गढ़ें पानी में जा डुबा। हालांकि गलीमत रहा कि एक बच्चा को लोगों ने बचा लिया, परंतु रवी राज की मौत हो गई। घटना आज वृहस्पतिवार की शाम तीन साढ़े तीन बजे की बताई।
वही उन्होंने बताया कि चुकी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य जनप्रतिनिधि को सुचना दी गई, परंतु घटना स्थल पर कोई नहीं पहुंच सके।जो काफी गम्भीर विषय है। वही उन्होंने प्रशासन से मुआवजे की मांग किया है। वही ग्रामीणों ने स्थानीय सांसद एवं विधायक पर गुस्सा का इजहार करते हुए कहा कि हमलोगों की खेती नदी के उस पार है,पुल की मांग बहुत दिनों से किया जा रहा है, लेकिन जनप्रतिनिधि केवल वोट लेता है। यदि पुल बन जाता तो इस तरह की घटना नही घटती।
वही घटना की सुचना प्राप्त होते ही मौके पर पुलिस पहुंच शव को पोस्टमार्टम हेतु जहानाबाद भेजा।
परिजनों में चित्कार मच गया है,सभी लोगों को रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है।


