Sunday, December 14, 2025

अब जहानाबाद गंगाजल के लिए न हों परेशान, मात्र 30 रुपए में यहां मिल रहा गंगोत्री का पवित्र जल

जहानाबाद डाक विभाग ने बाणावर स्थित गायघाट सहित कई अन्य मंदिरों में श्रद्धालुओं के जलाभिषेक के लिए गंगोत्री का गंगा जल सुलभ कराया है। गया मंडल के वरीय डाक अधीक्षक शंभु राय ने बताया कि डाक विभाग श्रद्धालुओं की सुविधा व श्रद्धा का ध्यान में रखते हुए प्रमुख शिव मंदिरों के अलावा जहानाबाद मुख्य डाक घर सहित सभी उप डाक घरों में गंगोत्री से मंगाए गए पवित्र गंगाजल के काउंटर की स्थापना कराया है।

सुबह से ही बाणावर में विभाग के अधिकारी व कर्मी काउंटर पर गंगाजल के साथ मौजूद रहेंगे। श्रद्धालु डाक विभाग की इस पहल की सराहना कर रहे हैं। माकेर्टिंग एग्जीक्यूटिव अभय कुमार ने बताया कि विभाग के निर्देश पर प्रधान डाकघर सहित सभी काउंटरों पर आम लोगों के लिए 30 रुपए में 250 एमएल का गंगा जल की बोतल की व्यवस्था की गई है।

सावन महीने के मद्देनजर स्थानीय प्रधान डाकघर में भी इसके लिए विशेष काउंटर भी खुल गया है। डाक प्रमंडल गया के वरीय डाक अधीक्षक ने बताया कि पवित्र सावन मास में पूरी अवधि तक भगवान भोलेनाथ के जलाभिषेक के लिए जिले के सभी डाकघरों में गंगाजल मिलेगा।

भारतीय डाक विभाग गंगाजल आपके द्वार योजना के तहत सावन के महीने में श्रद्धालुओं एवं शिव भक्तों की सुविधा को देखते हुए शहरी सहित ग्रामीण क्षेत्र के डाकघरों में गंगाजल की बिक्री करेगा। दरअसल सनातनी वैसे भी घर में गंगाजल रखना शुभ मानते हैं।

पूरे सावन माह डाकघरों में लगेगा गंगाजल का विशेष काउंटर सावन में गंगाजल की मांग बढ़ जाती है इस लिए विभाग ने गंगाजल की व्यवस्था कर श्रद्धालुओं की सुविधा का खयाल रखा है। वरीय डाक अधीक्षक ने यह भी बताया कि डाक विभाग की ओर से हर वर्ष सावन के महीने में गंगाजल विक्रय के लिए डाकघरों में विशेष काउंटर लगा दिए जाते हैं।

इस वर्ष भी सावन महीने में श्रद्धालुओं को पवित्र गंगाजल मिल सके, इसके लिए 250 एमएल का बोतल में गंगा जल उपलब्ध कराया गया है, जिसकी कीमत गत वर्ष की तरह ही मात्र 30 रुपए प्रति बोतल रखी गई है। जिला मुख्यालय स्थित प्रधान डाक घर के अलावा, काको, घोसी, मखदुमपुर, पाईबीघा, नेहालपुर, शकूराबाद, काजीसराय स्थित उप डाघरों में सावन में गंगाजल से जलाभिषेक का काफी महत्व है।

इसको देखते हुए पूरे महीने गंगाजल की डिमांड अधिक रहेगी। मार्केटिंग एक्सक्यूटिव ने बताया कि ऐसी मान्यता है कि सावन महीने में बाबा भोलेनाथ पर गंगा जल अर्पित करने से भगवान खुश होते हैं। सावन शुरू होते ही प्रधान डाकघर सहित सभी डाकघरों में गंगाजल मिलना शुरू हो गया है। आम लोगों को इस सुविधा का लाभ लेने की अपील की गई है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles