जहानाबाद जिले में डांस पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। नेक्स्ट भारत न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है दरअसल यह वीडियो घोसी थाना क्षेत्र के डोमन बीघा गांव का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में कुछ युवक एक डांस पार्टी में डांसर को जबरन हथियार पकड़ाते दिख रहे हैं।
वीडियो में दिख रहा है कि पार्टी में कई युवक एक महिला डांसर के साथ डांस कर रहे हैं। इस दौरान वे डांसर को जबरदस्ती हथियार थमा रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि वीडियो की जांच कर ली गई है। वीडियो में दिख रहे सभी युवकों की पहचान कर ली गई है। उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।जिले में यह पहला मामला नहीं है।
पहले भी सोशल मीडिया पर हथियार लहराते हुए कई वीडियो वायरल हो चुके हैं। पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है, लेकिन ऐसी घटनाएं रुक नहीं रही हैं। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।


