जहानाबाद जिले के हुलासगंज थाना क्षेत्र के बलीपुर बधार में ठनका गिरने से एक मजदूर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. है, जहां खेत में काम कर रहे 45 वर्षीय मजदूर विनोद मांझी की जान चली गई. मृतक दुर्गापुर गांव का रहने वाला था और रोज की तरह खेत में मजदूरी कर रहा था.
मजदूर विनोद मांझी खेत में काम कर रहे थे. दोपहर के वक्त अचानक तेज बारिश शुरू हुई और बादलों की गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली कड़कने लगी. इसी दौरान एक जबरदस्त ठनका सीधे विनोद मांझी के ऊपर गिरा, जिससे वह मौके पर ही ढेर हो गए. यह हादसा इतना अचानक हुआ कि वह संभल भी नहीं सके. घटना की खबर जैसे ही गांव पहुंची, पूरे इलाके में मातम पसर गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर मुखिया रंजीत कुमार, जिला पार्षद प्रतिनिधि राजेश कुमार के साथ साथ सीओ सदाब आलम पंहुचा गये। भाकपा माले के जिला कमेटी के सदस्य दिलीप बिंद, श्याम पांडेय एवं दिपक चंद्रवंशी पहुंचकर मामले की जानकारी ली तथा पीड़ित परिजनों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।बाद में पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।


