शकुराबाद बस स्टैंड के समीप मोरहर नदी में बने पुल के ऊपर से ज्यादा पानी आने के कारण बह रहा है। पुल के ऊपर से एक फुट से अधिक पानी का बहाव हो रहा है जान जोखिम में डाल आवागमन जारी है। सूचना के बाबजूद प्रशासन की ओर से कोई पुख्ता इंतजाम
नहीं किया गया है और नहीं नदी किनारे रह रहे लोगों को हटाया गया है। वहीं वल्दैया नदी के नोआमा स्थित सूल्सगेट टूट जाने के कारण पानी रुक नहीं रहा है।

जिसे नदी के आसपास वाले इलाके में किसानों को नदी में पानी आने का कोई लाभ नहीं मिल रहा है। हालांकि की किसानों में खुशी देखा जा रहा है। इधर थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि तेजी से मोरहर नदी का पानी बढ़ रहा है। पुल के ऊपर से पानी का बहाव हो रहा है। सुरक्षा का इंतजाम किया जायेगा।


