जहानाबाद। जिले से होकर गुजरी फल्गु नदी लगातार वर्षा के बाद उफना गई है। इसके अलावा मोरहर व दरधा समेत अन्य नदियों में भी जलस्तर में वृद्धि दर्ज की गई है। कार्यपालक अभियंता, सिंचाई प्रमण्डल के अनुसार 14 जुलाई से 16 जुलाई की सुबह तक चतरा एवं हजारीबाग क्षेत्र में लगातार भारी वर्षा होने से जिले की नदियों के जलस्तर में उल्लेखनीय वृद्धि की संभावना है।
इन नदियों से जुड़े नहर व पईन में भी जलप्रवाह अत्यधिक होने की संभावना बनी है। बाढ़ जैसी स्थिति की संभावना के मद्देनजर बियर, बराज, गेट्स के फाटकों को खोल दिया गया है, जिससे डाउनस्ट्रीम क्षेत्र में जलप्रवाह तेज हो गया है। 18 जुलाई तक और वर्षा की संभावना जताई गई है।
16 जुलाई को प्रातःकाल गयाजी डैम से भी जल का निष्कासन किया गया है, जिससे फल्गु नदी में जल की मात्रा में अत्यधिक वृद्धि हो सकती है। इससे फल्गु, भुतही तथा लोकाईन नदी के किनारे बहने वाले क्षेत्रों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
जिला प्रशासन ने फल्गु नदी के किनारे या निचले इलाकों में रहने वाले सभी नागरिकों से सावधानी बरतने को कहा है। आम नागरिकों से अपील की गई है कि नदी, नहर व तालाब आदि के समीप अनावश्यक रूप से न जाएं। बच्चों एवं पशुओं को जलस्रोतों के पास न जाने दें।


