Sunday, December 14, 2025

जहानाबाद-बिहारशरीफ हाइवे बंद, फल्गु नदी में रिकॉर्ड तोड़ पानी आया

बिहार की प्रमुख नदी फल्गु नदी में इस साल रिकॉर्ड तोड़ पानी आया है। इससे निचले इलाकों में बाढ़ आ गई है। नदी का पानी जहानाबाद-बिहारशरीफ हाइवे पर चढ़ गया है। इस वजह से नेशनल हाइवे 33 पर यातायात बंद हो गया है। उदेरास्थान बराज से बुधवार को 1.15 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। दूसरी ओर, पटना में गंगा नदी भी उफान पर है। एक-दो दिन में गंगा के लाल निशान के पार होने की आशंका है, जल संसाधन विभाग ने अलर्ट जारी किया है। शिवसागर (रोहतास) में भी एनएच 19 पर पानी भर गया है।


दो-तीन दिनों से हो रही भारी बारिश से फल्गु नदी में इस सीजन खूब पानी आया। उदेरास्थान बराज पर बुधवार सुबह 11 बजे अब तक का सर्वोच्च जलस्तर रिकॉर्ड किया गया। इससे पहले साल 2017 में 95 हजार क्यूसेक पानी डिस्चार्ज हुआ था। उदेरास्थान बराज के सभी 30 शटर खोल दिए गए हैं। इससे फल्गु नदी का पानी आसपास के कई गावों में फैल गया है। प्रशासन ने निचले इलाकों में रहने वाले लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है, क्योंकि जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। गयाजी में भी फल्गु नदी डैम के ऊपर से बह रही है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles