Sunday, December 14, 2025

जहानाबाद जिले के हुलासगंज थाना क्षेत्र के जारु गांव में 11 हजार वोल्ट का पोल गिरा, 2 मजदूर क मौत , एक की हालत गंभीर

जहानाबाद जिले के हुलासगंज थाना क्षेत्र के जारु गांव में बारिश के दौरान बड़ा हादसा हो गया। खेत में काम कर रहे 3 मजदूरों पर 11 हजार वोल्ट का बिजली का पोल गिर गया। इसमें 2 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना के वक्त नागेश्वर मांझी, आकाश कुमार और विनय मांझी खेत में धान की रोपनी के लिए मोरी उखाड़ रहे थे। अचानक तेज बारिश के बीच खेत में लगा हाई वोल्टेज का पोल टूटकर उन पर गिर पड़ा। नागेश्वर मांझी और आकाश कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि विनय मांझी को गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना के बाद स्थानीय विधायक रामबली सिंह यादव ने मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर संवेदना जताई। उन्होंने कहा कि, ‘यह हादसा बिजली विभाग की लापरवाही का नतीजा है। खेतों में प्राइवेट एजेंसी द्वारा बिजली के पोल सही तरीके से नहीं लगाए गए।’

विधायक ने जिला प्रशासन से मृतकों के परिवार को मुआवजा देने की मांग की है। उन्होंने बताया कि दोनों मृतक मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनकी मौत से परिवार पर संकट आ गया है।

गांव वालों का कहना है कि बारिश के कारण खेतों में कई जगह बिजली के पोल हिल गए हैं। विभाग अगर समय रहते ध्यान नहीं देगा तो ऐसे हादसे फिर हो सकते हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles