एरिस्टो फार्मा के एम डी उमेश शर्मा उर्फ भोला बाबु ने रखी आधारशिला।
जहानाबाद -एरिस्टो फार्मा के एमडी उमेश शर्मा उर्फ भाेला बाबू ने विभिन्न कंपनियों को बिहार के विकास में योगदान देने के लिए आगे आने का आह्वान किया है।

उन्होने कहा कि जो कंपनियां बिहार के लोगों से अपनी कमाई कर रही हैं, उन्हें बिहार के विकास के लिए भी हर संभव कोशिश करनी चाहिए। वे सोमवार को यहां संतोष श्रीवास्तव की अध्यक्षता में को-ऑपरेटिव बैंक कंपाउंड में आयोजित समारोह में बोले । एमडी ने कहा कि वे जहानाबाद ही नहीं बल्कि पूरे बिहार के विकास के लिए निरपेक्ष होकर अपनी कंपनी एरिस्टो के सीएसआर से विकास की हर संभव कोशिश कर रहे हैं।

मौके पर मगध को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष व गुरुआ विधायक विनय यादव, डायरेक्टर अरूण कुमार आजाद, सूर्यदेव यादव व हरिओम कुमार ,बैक प्रबंधक अरूण कुमार रंजन के अलावा हम के राष्ट्रीय सचिव डा.विरेन्द्र कुमार सिंह, रेडक्रॉस के उपाध्यक्ष इबरार अहमद ,भी उपस्थित रहे। वही स्वागत भाषण एस.एस कालेज के अवकाशप्राप्त प्रोफेसर डा अरुण कुमार ,कवि महेश कुमार मधुकर ने किया।
दरअसल उन्होने यहां को-ऑपरेटिव बैंक परिसर के सौंदर्यीकरण के तहत गेवियन के साथ सौ फलदार वृक्ष लगाने के अलावा, दस सोलर लाइट, एक सामुदायिक शौचालय व पंद्रह हजार वर्ग फीट पेवर ब्लॉक के निर्माण की आधारशिला रखी। इसके अलावा उन्होने को-ऑपरेटिव बैंक परिसर में एरिस्टो के सीएसआर फंड से 25 सौ वर्ग फीट के एक शेड का शिलान्यास किया। साथ ही उन्होने संतोष श्रीवास्तव के विशेष आग्रह को स्वीकार करते हुए कहा कि वे श्रीवास्तव जैसे समर्पित सामाजिक कार्यकर्ता की मांग को ठुकरा नहीं सकते। लिहाजा उन्होने परिसर में पुराने भवन के जिर्णोद्धार करके उसे एक आधुनिक सुविधाओं वाला सामुदायिक भवन के निर्माण का एलान किया।
वही पूर्व सांसद महेन्द्र प्रसाद की स्मृति में किसान भवन बनाने का एलान किया।
वही कार्यक्रम मे सैकड़ों की संख्या में गणमान्य सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।


