Sunday, December 14, 2025

जहानाबाद में करंट लगने से किसान की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

जहानाबाद जिले के ओकरी थाना क्षेत्र के बनछीली गांव में बिजली का करंट लगने से किसान की मौत हो गई। मृतक की पहचान मनु प्रसाद के रूप में हुई है। मृतक के भाई सुरेश प्रसाद ने बताया कि मनु प्रसाद सुबह नदी किनारे शौच के लिए गए थे। वहां ट्रांसफॉर्मर से बिजली का तार नीचे लटक रहा था। अचानक वह तार के संपर्क में आ गए और करंट लगने से मौके पर ही गिर पड़े।

परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। लेकिन तब तक मनु प्रसाद की मौत हो चुकी थी। सूचना पाकर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

मृतक खेती-बाड़ी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। उनकी मौत से परिवार पर आर्थिक संकट आ गया है। ग्रामीणों ने परिवार को मुआवजा देने की मांग की है। घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles