जहानाबाद में बिजली के तार से टकरा गई। हादसे के बाद बिजली का खंभा उखड़कर पास खड़ी एक कार पर गिर गया। गनीमत रही कि कार में कोई सवार नहीं था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। हादसा पीजी रोड पर शिवशंकर सिनेमा के पास हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस गोविंद ट्रेवल्स की थी और सुल्तानगंज की ओर कांवरियों को लेकर जा रही थी। बस की छत पर भारी मात्रा में ओवरलोड सामान रखा गया था। छत का सामान बिजली के तार से टकरा गया, जिससे खंभा उखड़ गया और एक खड़ी कार पर जा गिरा।
घटना के बाद बस चालक बस छोड़कर फरार हो गया। मौके पर थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। हालांकि किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। स्थानीय निवासी राजू कुमार ने बताया, “बस में क्षमता से अधिक यात्री और सामान लदा था। बस मालिक और चालक सिर्फ पैसे के लालच में यात्रियों की जान जोखिम में डाल रहे हैं।”

स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस बिजली के तार से बस टकराई, वह कमर तार था, जिससे करंट प्रवाहित नहीं हो रहा था। अगर तार में हाई वोल्टेज होता, तो बस में करंट फैल सकता था और कई जानें जा सकती थीं।


