जहानाबाद जिले में श्रावणी मेला की तैयारियों को लेकर आयोजित हाई लेवल मीटिंग में एक महिला एएनएम को मोबाइल का उपयोग करना महंगा पड़ गया। बैठक में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं, आपात सेवाओं और दवा आपूर्ति पर चर्चा चल रही थी। डीएम अलंकृता पांडेय ने महिला एएनएम को लगातार मोबाइल का उपयोग करते देखा
जिसके बाद उन्होंने तत्काल कार्रवाई का आदेश दिया। मौके पर मौजूद महिला पुलिसकर्मी एएनएम को थाने ले गईं। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, बैठक के दौरान मोबाइल का अनावश्यक उपयोग आचार संहिता का उल्लंघन है। यह बैठक की गरिमा और गोपनीयता के विरुद्ध भी है।

डीएम ने कहा कि संबंधित अधिकारी के खिलाफ विभागीय जांच होगी। मीटिंग में यह भी सामने आया कि स्वास्थ्य विभाग के कई कर्मी दो दिनों से अनुपस्थित हैं। डीएम ने स्पष्ट किया कि अनुपस्थित मेडिकल स्टाफ पर भी कार्रवाई होगी। उन्होंने सभी अधिकारियों को श्रावणी मेला की व्यवस्था में कोताही न बरतने की चेतावनी दी।


