जहानाबाद जिले में 21 साल की लड़की से गैंगरेप का शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। घटना हुलासगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की है। जानकारी के अनुसार प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता गुरुवार सुबह शौच के लिए घर से बाहर गई थी। इसी दौरान गांव के ही दो युवकों ने उसे जबरन पकड़ लिया और उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया।
लड़की ने जब शोर मचाया तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, तब तक आरोपी फरार हो चुके थे।
पीड़िता ने अपने पिता के साथ हुलासगंज थाना पहुंचकर दोनों आरोपियों के खिलाफ लिखित नामजद शिकायत दर्ज करवाई। सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़िता का मेडिकल परीक्षण करवाया। साथ ही, पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। गैंगरेप की घटना के बाद गांव में आक्रोश का माहौल है।
ग्रामीणों ने घटना को लेकर रोष व्यक्त करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जाएगा। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पंहुच आवश्यक छानबीन की गई और ग्रामीणों से भी पूछताछ की गई है।


