Sunday, December 14, 2025

जिला परिषद पति का बार बालाओं के साथ डांस करते हुए विडियो हों यह है वायरल।

विडियो में जिला परिषद पति बारबालाओं को पकड़ कर झुम रहे हैं मस्ती में।

जहानाबाद – जिले में एक तेजी से एक विडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक जिला परिषद के पति या यूं कहें प्रतिनिधि मस्ती करते हुए झुमते दिखाई पड़ रहे हैं।

परंतु यह विडियो कब का का है,या कितना पुराना या नई है,इस बात की जानकारी उपलब्ध नहीं हो सका है।
हालांकि हो रहा वायरल विडियो को नेक्स्ट भारत न्यूज़ पुष्टि नहीं कर सकता, फिर भी वायरल विडियो से कही न कही जनप्रतिनिधि के लिए कही से उचित प्रतित नहीं होता।

चुकी समाज एवं युवाओं में गलत संदेश जाता है, और युवा वर्ग गलत रास्ते पर चल पड़ता है।
बारबालाओं के साथ डांस कर रहे जिला परिषद सदस्य जहानाबाद जिला परिषद भाग -2 के, जिला परिषद पति साधु यादव का प्रतित होता दिख रहा है,जो बारबालाओं को कभी पकड़ते हुए तो कभी हटकर डांस कर रहे हैं। वही डांस कर रहे बारबालाओं के इर्द-गिर्द युवक भी मस्ती में हिलकोर करते दिखाई पड़ रहा है।


हो रहे विडियो को देख ग्रामीण यह कह रहे हैं,जिसे हमलोगों ने अपनी किमती वोट देकर जिला परिषद की कुर्सी दिया,वो विकास के रास्ते छोड़, बारबालाओं के साथ डांस कर रहे हैं। इन्हें जनता की चिंता नहीं वल्कि बारबालाओं की ज्यादा चिंता है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles