जहानाबाद जन सुराज पार्टी को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए ‘स्कूल बैग चुनाव चिह्न आवंटित होने से पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है। पार्टी अपने स्थापना के समय से ही बिहार में शिक्षा व्यवस्था में व्यापक सुधार को लेकर पूरे राज्य में अभियान चला रही है। निर्वाचन आयोग द्वारा इस चिह्न के आवंटन की घोषणा के बाद जहानाबाद जिले में पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है। कार्यकर्ताओं ने इसे शिक्षा और जागरूकता के प्रतीक के रूप में देखते हुए इसे जनता के बीच अपनी पहचान मजबूत करने का अवसर बताया।
जन सुराज पार्टी के प्रदेश कोर कमेटी के सदस्य व जिले के नामचीन शिक्षाविद डॉ. अभिराम शर्मा ने शुक्रवार को यहां मीडिया से बातचीत के क्रम में कहा कि स्कूल बैग चुनाव चिह्न हमारी पार्टी के शिक्षा, समानता और प्रगति के संदेश को पूरी तरह दर्शाता है। यह न केवल युवाओं, बल्कि हर वर्ग को प्रेरित करेगा।
उन्होंने कहा कि बिहार की प्रगति का रास्ता शिक्षा से ही निकलेगा। विगत 35-40 वर्षों में बिहार की शिक्षा व्यवस्था रसातल में चली गई है। प्रारंभिक स्कूलों की शिक्षा से लेकर विश्वविद्यालयों तक की शिक्षा व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। उन्होंने कहा कि जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर का यह विजन है कि अगर पार्टी सत्ता में आती है तो हर प्रखंड में विश्वस्तरीय एक प्लस टू स्कूल का निर्माण किया जायेगा। हाइस्कूल तक की शिक्षा निःशुल्क होगी।
कार्यकर्ताओं ने इस मौके पर पटना में एक सभा आयोजित की, जिसमें डॉ. शर्मा ने कहा कि ‘शिक्षा से जन सुराज आयेगा। जन सुराज अब इस चिह्न को अपने प्रचार अभियान का केंद्र बनाएगी। स्कूल बैग पार्टी को ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में मतदाताओं से जोड़ने में मददगार साबित होगा। स्कूल बैग शिक्षित, जागरूक और सशक्त बिहार के लिए हमारी लड़ाई का प्रतीक है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपस्थित पार्टी नेताओं ने इस चुनाव चिह्न को जनता के बीच ले जाकर बिहार में बदलाव की नई लहर लाने की प्रतिबद्धता जताई।
इस मौके पर प्रदेश कोर कमेटी सदस्य डॉ.अभिराम शर्मा के अलावा पार्टी के जिलाध्यक्ष विमल शर्मा, जिला की महिला अध्यक्ष नाजिया परवीन, जिला महासचिव रामबाबू पासवान, जिला संगठन अध्यक्ष राजकुमार सिंह, जिला प्रवक्ता रूपेश कुमार, अनुमंडल महासचिव मुकेश कुमार, जन सुराज के नेता मुन्ना हुसैन, युवा के उपाध्यक्ष प्रशांत यादव, कार्यालय प्रभारी राहुल पासवान, जन सुराज नेता अभिराम पासवान आदि उपस्थित थे।


