जहानाबाद, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व एमएलसी रामेश्वर कुमार महतो ने परिषद सदन, जहानाबाद में आयोजित प्रेस वार्ता में आगामी 29 जून को गया के गांधी मैदान में होने वाली “संवैधानिक अधिकार परिसीमन सुधार महा रैली” को ऐतिहासिक करार दिया।
उन्होंने बताया कि इस महारैली का उद्घाटन भारत सरकार के पूर्व मंत्री एवं राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, माननीय सांसद उपेंद्र कुशवाहा करेंगे।
श्री महतो ने कहा कि “परिसीमन सुधार का मुद्दा पिछले 50 वर्षों से अधर में लटका हुआ है। देश के पिछड़े, वंचित और बहुजन समाज के अधिकारों को सीमित करने वाली इस व्यवस्था के खिलाफ हमारी लड़ाई है। उपेंद्र कुशवाहा ने इस ज्वलंत मुद्दे को मजबूती से उठाया है।
शाहाबाद के विक्रम और उत्तर बिहार के मुजफ्फरपुर में पहले ही दो बड़ी महारैलियां हो चुकी हैं और अब 29 जून को गयाजी की धरती पर यह निर्णायक रैली होगी।”
उन्होंने बताया कि जहानाबाद जिले समेत पूरे मगध क्षेत्र से 25,000 से ज्यादा कार्यकर्ता इस रैली में शामिल होंगे। रैली को लेकर जिले और क्षेत्र में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है।
प्रेस वार्ता में जिला अध्यक्ष पिंटू कुशवाहा, महा रैली के प्रभारी एवं पार्टी के प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता बृजेंद्र कुमार पप्पू, आराम पुकार सिंह, युवा नेता प्रतीक कुशवाहा, प्रदेश उपाध्यक्ष रामप्रवेश महतो, कौशल
शर्मा, संजीव कुमार, सरवन कुमार, श्रीमती रीता कुशवाहा, जयप्रकाश नारायण, हृदय पासवान, अजय कुमार, बेगन मांझी, नवलेश कुमार और केदार वर्मा समेत कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।
सभी नेताओं ने कहा कि “यह रैली सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि बहुजन समाज के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा और परिसीमन में सुधार की दिशा में एक निर्णायक लड़ाई है। रैली के जरिए सरकार को स्पष्ट संदेश दिया जाएगा कि बहुजन समाज अब अपने अधिकारों के लिए पूरी ताकत के साथ खड़ा है।”



xdvolt