Sunday, December 14, 2025

जहानाबाद जिले में शराब पीकर देशी कट्टा लहराते हुए विडियो वायरल करना युवक को पड़ा महंगा पुलिस कर दी बड़ी कारवाई, दोनों युवक हो गया फरार।

जहानाबाद -आजकल युवकों द्वारा शराब पीने एवं कट्टा लहराते हुए विडियो बनाना एवं वायरल करना शौक हो गया है। शराब पीते हुए खुलेआम वीडियो वायरल करना एक प्रचलन सा होते दिख रहा है। हालांकि वायरल विडियो नेक्स्ट भारत न्यूज चैनल इसका पुष्टी नहीं करता है, फिर जिस तरह से शराब के नशे में युवाओं द्वारा कट्टा लेकर विडियो बनाना एवं वायरल करना कही न कही गलत लाइन की ओर प्रवेश करना इंगित करता है।
वही हो रही वायरल विडियो पर पर पुलिस द्वारा संज्ञान में लेते हुए कारवाई करने की बात कही जा रही है।


पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वायरल विडियो में देशी कट्टा लहराते हुए युवक की पहचान कर ली गई है। तथा युवक को गिरफ्तार करने हेतु पुलिस द्वारा लगातार छापामारी करने की कोशिश की जा रही है। बताया गया है कि वायरल विडियो में जो युवक है , वो फरार हो गया है। जिसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। बताया गया है कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार युवक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर, युवक के घर की तलाशी ली गई है वहीं युवक फरार बताया गया है। कहते हैं


सुशासन बाबू की सरकार चल रही है, लेकिन आजकल जिस तरह से हथियार के साथ रील बनाने के लिए युवाओं में उतावला पन दिखाई पड़ रहा है, उससे साफ है कि बिहार में देसी कट्टा बनाया जा रहा है।

और युवक तेजी से अपराध की दुनिया में स॑लिप्त होता जा रहा है,जो कही न कही युवाओं के लिए घातक सिद्ध होता दिख रहा है, तथा पुलिस सुरक्षा पर सवाल भी पैदा कर रहा है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles