खुसरूपुर में निगरानी विभाग की टीम ने घूसखोर महिला पर्यवेक्षिका को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ अरेस्ट किया है। बाल विकास परियोजना की महिला पर्यवेक्षिका को निगरानी की टीम ने 3400 रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
पटना के खुसरूपुर बाल विकास परियोजना कार्यालय में तैनात महिला पर्यवेक्षिका राजश्री कुमारी पोषाहार वाउचर के एवज में आंगनबाड़ी सेविका से पैसों की डिमांड की थी। आंगनबाड़ी सेविका ने निगरानी में इसको लेकर शिकायत दर्ज कराई थी।

निगरानी ने जांच में आरोप को सही पाया और घूसखोर को अरेस्ट करने की रणनीति तय की।
निगरानी विभाग की टीम खुसरूपुर बाल विकास परियोजना के कार्यालय में पहुंची और घूसखोर महिला पर्यवेक्षिका को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया। जैसे ही महिला पर्यवेक्षिका राजश्री कुमारी रिश्वत के पैसे ले रही थी, निगरानी की टीम ने धावा बोल दिया और घूसखोर महिला पर्यवेक्षिका को रंगेहाथ अरेस्ट कर लिया। गिरफ्तार करने के बाद निगरानी की टीम उसे अपने साथ ले गई


