Sunday, December 14, 2025

शकूराबाद थाना क्षेत्र में शौचालय के लिए घर से निकली युवती के साथ छेड़खानी मामले में प्राथमिकी दर्ज

शकूराबाद थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवती के साथ मंगलवार की देर शाम चार युवक ने मिलकर छेड़छाड़ किया और मोबाइल भी छीन लिया। इस मामले में पीड़ित युवती ने बगल के गांव के चार लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में सूचक ने

उल्लेख किया है कि मंगलवार की देर शाम शौचालय के लिए घर से निकली थी जैसे ही मैं बधार में पहुंची पूर्व से घात लगाए चार युवक आए और मेरा मोबाइल छीन कर छेड़खानी करना शुरू कर दिए।

हालांकि शोरगुल मचाया तो उपरोक्त लोगों ने मुझे उठाकर नदी में ले जाने लगे लेकिन किसी तरह उन लोगों से बचकर भाग गयी और अपने घर पहुंच कर इन सारी बात से अपने परिवार को अवगत कराया।

इस घटना की सूचना पाकर एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह, महिला थाने की पुलिस, एफएसएल टीम से मनीषा रानी सहित शकूराबाद थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच की।

एसडीपीओ के नेतृत्व में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए घंटों छापेमारी कर चारों आरोपितों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। जिससे पूछताछ की जा रही है।

वहीं युवती से छीने गए मोबाइल को भी जब्त किया गया है। इस मामले में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने सभी आरोपितों को हिरासत में ले लिया गया है। पूछताछ के बाद सभी को जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles