Sunday, December 14, 2025

जहानाबाद के सहायक शिक्षा पदाधिकारी 50000 रुपये की रिश्वत के साथ गिरफ्तार

विशेष निगरानी इकाई की टीम ने मंगलवार को जहानाबाद जिला शिक्षा कार्यालय के प्रधान सहायक लक्ष्मण यादव को कार्यालय में ही 50 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के लिए टीम उसे पटना ले आई है और पूछताछ के उपरांत उसे निगरानी की विशेष अदालत में प्रस्तुत किया जाएगा।

विशेष निगरानी इकाई के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कौशल किशोर सिंह नामक एक कर्मचारी ने 26 मई को लिखित शिकायत दर्ज कराई थी कि प्रधान सहायक लक्ष्मण यादव उनके बकाया वेतन और पीएफ की राशि का भुगतान करने के एवज में 50 हजार की रिश्वत मांग रहा है।

शिकायत की प्राथमिक जांच में आरोप सही पाए गए। सत्यापन के दौरान जब विशेष निगरानी इकाई के एक अधिकारी ने लक्ष्मण यादव से बातचीत की, तो उसने स्पष्ट रूप से कहा कि जब तक रिश्वत की राशि नहीं दी जाएगी, तब तक संबंधित भुगतान नहीं किया जाएगा।

इसके बाद निगरानी इकाई के पुलिस उपाधीक्षक सुधीर कुमार के नेतृत्व में एक विशेष धावा दल का गठन किया गया और उसे जहानाबाद भेजा गया। मंगलवार को जैसे ही शिकायतकर्ता कौशल किशोर सिंह ने लक्ष्मण यादव को रिश्वत की राशि सौंपी, घात लगाए बैठी निगरानी टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।

विशेष निगरानी इकाई ने आम जनता से अपील की है कि यदि कोई लोकसेवक कार्य के बदले रिश्वत की मांग करता है तो इसकी शिकायत नीचे दिए गए नंबरों पर की जा सकती है लैंडलाइन: 0612-2506253 और मोबाइल: 9431800122, 9431800135। निगरानी इकाई ने आश्वस्त किया है कि ऐसी शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles