जहानाबाद – जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है, जहां केस अनुसंधान करने गई पुलिस पर,पथराव किए जाने की बात कही गई है।
बताया जाता है कि जिले के परसबिगहा थाना क्षेत्र के ग्राम तुरकौल में लघु सिंचाई से कार्य किया जा रहा था।जिसकी जांच करने गई महिला कनीय अभियंता पल्लवी कुमारी को अकेले देख, ग्राम तुरकौल के ही अनील सिंह के पुत्र गौरीशंकर सिंह ने गलत नियत से छेड़खानी करने लगा, छेड़खानी करते देख साथ में रहे चौकिदार ने जब मना किया तो,गौरिशकर सिंह ने चौकिदार के साथ मारपीट कर दिया। फलस्वरूप जे ई ने परसबिगहा थाना में गौरीशंकर सिंह के विरुद्ध मामला दर्ज करा दी।
मामला की जांच करने परसबिगहा थाना में पदस्थापित महिला एस आई ब्युटी कुमारी,एस आई बबलू सिंह दल बल के साथ ग्राम तुरकौल पहुंच जांच पड़ताल कर रहे थे कि इसी बीच झारखंड में पदस्थापित सिपाही नरेंद्र सिंह ने, जांच करने गई पुलिस के साथ बकझक करते हुए पत्थराव कर दिया, फलस्वरूप महिला एस आई ब्युटी कुमारी को हल्की-सी चोटील हो गई।
एस आई बबलू सिंह, ने बताया कि सिपाही मुकेश कुमार सिंह,सिपाही रविशंकर कुमार एवं सिपाही राहुल कुमार के साथ महिला एस आई को सदर अस्पताल में इलाज कराई।
वही थाना अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि झारखंड में पदस्थापित सिपाही नरेन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसपर प्राथमिकी दर्ज करते हुए जहानाबाद न्यायालय भेज दिया गया। हालांकि थाना अध्यक्ष ने पत्थराव होने की बात को सिरे से खारिज किया है।


