रतनी प्रखंड क्षेत्र के सबसे बड़े व्यवसायिक बाजार स्थित शकुराबाद बस स्टैंड एवं नेहालपुर मोड़ टेंपो स्टैंड के पास शौचालय की व्यवस्था नहीं रहने के कारण यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। मालूम हो कि यह बाजार रतनी प्रखंड का मुख्य केंद्र बिंदु है, जहां से प्रतिदिन पटना ,जहानाबाद, गया ,कुर्था नेहालपुर सहित विभिन्न जगहों पर जाने के लिए बस एवं टेंपो पकड़ने के लिए प्रतिदिन हजारों लोग यहां आते जाते हैं। लेकिन सरकार के द्वारा इस स्थान पर एक शौचालय एवं पीने की पानी की व्यवस्था उपलब्ध नहीं कराई गई है। प्रतिदिन जनप्रतिनिधि एवं सरकारी महकमा के लोग भी इस रूट से गुजरते हैं ,लेकिन उन्हें भी जनता की इस मूलभूत सुविधा को उपलब्ध कराने की चिंता नहीं है।
नेताओं का भी ध्यान इस समस्या से ऊपर नहीं जा पाया है क्योंकि आने जाने वाले लोगों से किन्ही को डायरेक्ट फायदा नहीं पहुंचने की संभावना रहती है। सबसे ज्यादा परेशानी तो युवतियों एवं महिलाओं को होती है, जिन्हें टॉयलेट एवं शौच महसूस होने पर प्रतिष्ठा दांव पर लग जाती है। सरकार के द्वारा स्वच्छता मिशन की ढोल की पोल भी यहां खुल जाती है।
स्वच्छता आंदोलन के प्रचार-प्रसार के नाम पर लाखों रुपया पानी की तरह बहाया जा रहा है लेकिन सार्वजनिक जगहों पर शौचालय एवं पानी की व्यवस्था करने का कोई प्रावधान नहीं किया जा रहा है। आमलोग इस समस्या से बेहद नाराज हैं। चुनावी मौसम में यह एक मुद्दा बन सकता है।
अनदेखी से परेशान लोग इस समस्या को दूर करने के लिए कई दफे अधिकारियों व नेताओं से गुहार लगा चुके हैं लेकिन कोई भी आम लोगों की परेशानी को समझ नहीं रहा।