Saturday, May 24, 2025

Next Bharat न्यूज़ के खबर का असर, जिला प्रशासन ने कराई मोरहर नदी की सफाई शकूराबाद के पास मोरहर नदी से गंदगी को जे सी वी के द्वारा सफाई प्रारंभ।

जहानाबाद जिले के मोरहर नदी में भरी पड़ी गंदगी को साफ सफाई हेतु नेक्स्ट भारत न्यूज चैनल प्रमुखता से प्रकाशित किया था। फलस्वरूप जिला प्रशासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए मोरहर नदी की गंदगी को साफ जे सी वी से कराने हेतु प्रारंभ किया है।मोरहर नदी को साफ होते देख ग्रामीणों ने प्रशनता ब्यक्त किया।


यहां यह बता दें कि जिला प्रशासन द्वारा नमामि गंगे योजना के तहत नदियों को स्वच्छ रखने एवं साफ सफाई हेतु जागरुकता अभियान भी चलाया जा रहा है। नदियों के इर्द-गिर्द बाजार ब्यवसाइयो की नदी में कुड़ा करकट न फेंकने की आग्रह किया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा नदियों की साफ रखने हेतु जगह जगह नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है।


नमामि गंगे योजना के तहत मोरहर नदी की सफाई हेतु पूर्व में प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया गया था।जिसका असर देखने को मिला। जिला प्रशासन ने मोरहर नदी में फैली गंदगी से मुक्त कराने हेतु प्रखंड स्वच्छता समन्यवक को निर्देश दिया। तत्पश्चात प्रखंड स्वच्छता समन्यवक ने पहल करते हुए जे सी वी लगाकर मोरहर नदी को गंदगी से मुक्त कराने का प्रयास प्रारंभ कर दिया। वही प्रखंड समन्यवक राजेश कुमार ने बताया कि शकूराबाद बाजार ब्यवसाइयो से अपील किया गया है कि आप सभी मोरहर नदी में कुड़ा करकट न डालें।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles