जहानाबाद: देश की सुरक्षा और “ऑपरेशन सिंदूर” की ऐतिहासिक सफलता को लेकर शुक्रवार को जहानाबाद में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा माला चक्र स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से शुरू होकर नगर के विभिन्न मुख्य मार्गों और बाजारों से होती हुई हर्बल मोड़ तक निकाली गई। यात्रा के दौरान क्षेत्र देशभक्ति के नारों और जनउत्साह से गूंज उठा।

इस तिरंगा यात्रा में भारतीय जनता पार्टी और एनडीए के सभी वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता, जिला अध्यक्ष सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए। यात्रा के दौरान “भारत माता की जय”, “जय श्रीराम”, “वंदे मातरम्” और “पीएम मोदी जिंदाबाद” जैसे नारों से पूरा इलाका गूंज उठा।

यात्रा के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि “ऑपरेशन सिंदूर” भारत की सैन्य शक्ति और संप्रभुता का प्रतीक बन चुका है। अब भारत किसी भी दुश्मन की आंख में आंख डालकर जवाब देने में सक्षम है। कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि अब भारत बदल चुका है – यह नया भारत है जो न केवल अपनी रक्षा करना जानता है, बल्कि जरूरत पड़ने पर दुश्मन के घर में घुसकर कार्रवाई करने की भी क्षमता रखता है।
कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उसने फिर से कोई गलत हरकत करने की कोशिश की, तो उसे पहले से भी कड़ा जवाब मिलेगा। उन्होंने कहा कि जैसे पहले सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक से पाकिस्तान को सबक सिखाया गया था, वैसे ही इस बार भी आतंकवादियों के ठिकानों को ध्वस्त कर दिया गया है जिससे पाकिस्तान पूरी तरह से बौखला गया है।
कार्यक्रम में बच्चों की भी भागीदारी रही, जिन्होंने “जय श्रीराम” के नारे लगाकर वातावरण को और अधिक ऊर्जावान बना दिया। यात्रा के माध्यम से देशवासियों को यह संदेश देने की कोशिश की गई कि भारत अब किसी भी हाल में अपनी संप्रभुता से समझौता नहीं करेगा और हर चुनौती का डटकर सामना करेगा।
यह आयोजन न केवल देशभक्ति का प्रतीक बना, बल्कि आने वाले समय में राष्ट्रीय एकता और आत्मबल का प्रतीक भी साबित होगा।
@jahanabad news @Niranjan Keshav Prince @jahanabad