जहानाबाद सदर अस्पताल से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. जहानाबाद सदर अस्पताल के एसएनसीयू में लगाया गया एयर कंडीशनर अचानक फेल हो गया. जिससे वहां भर्ती 12 नवजात शिशु के जान पर आफत बन गई. AC खराब होने से अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में नवजातों को दूसरी यूनिट में शिफ्ट
किया गया. तो कई बच्चों को पटना रेफर कर दिया गया है. दरअसल, पिछले कुछ दिनों से जहानाबाद में भीषण गर्मी पड़ रही है. इस भीषण गर्मी के बीच एसएनसीयू का एयर कंडीशन खराब होने से वार्ड में भर्ती सभी बच्चें पूरे दिन बिलखते रहे,गर्मी से उनके हलकान तक सुख गए.
स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा नवजात शिशुओं की देखभाल लगातार तत्परता के साथ की जा रही है. बच्चों के स्वास्थ्य पर बहुत ज्यादा प्रतिकूल असर नहीं पड़ा है. इस बीच स्वास्थ्य कर्मियों ने कई बच्चों को पटना रेफर भी कर दिया, तो वहीं दो बच्चों को डिस्चार्ज कर दिया. इस बीच गर्मी से बच्चों को बिलखते देख नवजात शिशुओं के परिजनों ने
अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ काफी नाराजगी रही. जाहिर है कि परिजन बच्चे के स्वास्थ्य को लेकर काफी चिंतित और बेहाल है.
जानकारी मिलने के बाद अस्पताल प्रबंधक द्वारा खराब पड़े एसी की मरम्मती का कार्य शुरू कराया गया, लेकिन वह ठीक नही हो सका. वहीं परिजनों ने बताया कि उन्होंने अपने नवजात बच्चे को एसएनसीयू में भर्ती कराया था, जहां का एसी खराब हो गया.