Tuesday, May 13, 2025

जहानाबाद जिले में शादी के जश्न में पसरा मातम, हर्ष फायरिंग में युवक की मौत; बच्ची गंभीर रूप से घायल

जहानाबाद जिले के घोसी थाना क्षेत्र के शाहपुर पंचायत के कोरमा गांव में शनिवार की रात हर्ष फायरिंग में दो लोगों को गोली लग गई, जिसमें एक युवक की मौत हो गई। वहीं, एक बच्ची जिंदगी और मौत से जूझ रही है।
रौशन कुमार की मौत
मृतक की पहचान कोरमा गांव निवासी राजेश यादव के 20 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार के रूप में की गई। जख्मी 12 वर्षीय बच्ची जुदागी बिंद की पुत्री है। गांव में विजय बिंद की पुत्री की शादी थी, मखदुमपुर थाना क्षेत्र के दीना बिगहा गांव से बरात आई हुई थी।


नर्तकियों के प्रोग्राम के दौरान फायरिंग
बरात में नर्तकियों का डांस प्रोग्राम भी था। इसी दौरान स्टेज पर तीन अज्ञात युवक चढ़ गए और दोनाली बंदूक से फायरिंग करने लगे। इस दौरान प्रोग्राम देख रहे एक युवक और बच्ची को गोली लग गई। घटना के बाद तीनों युवक फरार हो गए।
युवक और बच्ची को लगी गोली

युवक और बच्ची को गोली लगने के बाद प्रोग्राम में अफरातफरी मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे। घायल युवक व बच्चे को इलाज के लिए आनन-फानन में ऑटो से गांव लेकर सदर अस्पताल के लिए निकले।


रास्ते मे दूसरी बरात की एक बोलेरो गाड़ी आती मिली, जिसे लोगों ने जबरन अपने में कब्जे में कर लिया। इसके बाद चालक सह मालिक चिकसौरा थाना क्षेत्र के मकरौता गांव के सुभाष प्रसाद को उतारकर उसी गाड़ी से दोनों जख्मी को लेकर अस्पताल के लिए निकल गए।
सदर हॉस्पिटल से बच्ची को किया पीएमसीएच रेफर

सदर हॉस्पिटल के चिकित्सक के अनुसार गोली से जख्मी एक बच्ची को कुछ लोगों के द्वारा अस्पताल लाया गया था, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। गोली से जख्मी युवक को सरकारी अस्पताल नहीं लाया गया था।


सूचना है कि युवक को सीधे पटना पीएमसीएच में ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी पाकर घोसी थाने की पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर छानबीन की।

घोसी थानाध्यक्ष ददन प्रसाद ने बताया कि कोरमा गांव में हर्ष फायरिंग के दौरान दो लोगो को गोली लगी थी, जिसमें पीएमसीएच में इलाज के दौरान रौशन कुमार की मौत हो गई। जख्मी बच्ची का इलाज चल रहा है । बोलेरो का पता लगाया जा रहा है। शनिवार की रात्रि कोरमा गांव में तीन जगह से बरात आई हुई थी। घटना से गांव में मातम छा गया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles