रतनी -प्रख॑ड क्षेत्र के ग्राम श॑कर बिगहा के पास उस वक्त अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया,जब लाईन मैन बिजली कनेक्शन बनाने पौल पर चढ़ सुधार करने का प्रयास किया। ज्योंहि लाईन मैन कनेक्शन बनाने की कोशिश किया तो बिजली की कर॑ट से घायल हो गया, जिसे तत्काल पी एच सी रतनी लाया गया।
बताया जाता है कि मुरहारा ग्रीड में अनुबंध पर कार्यरत लाइन मैन श॑कर बिगहा टा॑सफर्मर पर सेड डाउन लेकर कनेक्शन बना रहा था कि अचानक ग्रीड में पदस्थापित आपरेटर ने लाइन कनेक्ट कर दिया,
फलस्वरूप लाइन मैन बिजली के करंट की चपेट में आ गया। हालांकि लाइन मैन बिजली करंट की झटका से घायल हो गया, तथा उपस्थित लोगों ने तत्काल पी एच सी रतनी लाया, जहां ईलाज के उपरांत ख़तरे से बाहर बताया गया।
वही घायल लाइन मैन धर्मेंद्र कुमार गौतम ने बताया कि शेड डाउन लेकर श॑कर बिगहा टा॑सफर्मर पर कनेक्शन बना रहे थे कि अचानक ग्रीड आपरेटर पि॑टु कुमार ने लाइन कनेक्ट कर दिया, जिससे बिजली करंट की झटका लगा, तथा बाल बाल बचे।
वही घायलावस्था में उपस्थित ग्रामीणों ने पी एच सी रतनी लाया, जहां इलाज जारी है।
वही चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारी डॉ रंजीत कुमार ने बताया कि बिजली लाइन मैन धर्मेंद्र कुमार ख़तरे से बाहर है।