जहानाबाद जिले के अमैन में जन स्वराज की जनसभा के दौरान भीड़ की वजह से मंच टूट गया। मंच पर प्रशांत किशोर और कई अन्य नेता मौजूद थे। मंच टूटने से सब बाल बाल बच्चे लेकिन किसी को गंभीर चोट नहीं आई। जन स्वराज की यात्रा में हिस्से के रूप में यह घटना घटित हुई जबकि माला पहनाने की कोशिश हो रही थी।
कई स्थानीय नेता और पार्टी कार्यकर्ताओं की भीड़ मंच पर बढ़ गई। इस दौरान ही अचानक मंच टूटा के दौरान किसी के भी गंभीर रूप से घायल होने की खबर नहीं है।
माला पहनाने के दौरान हादसा
जन स्वराज नेता यात्रा करते हुए जनसभा में पहुंचे थे। इस दौरान मंच पर एक बड़ी माला कार्यकर्ताओं की तरफ से प्रशांत किशोर जी को पहनाई जा रही है। तभी कई लोग माला के भीतर आने के लिए आगे-पीछे होने लगे। ऐसे में मंच पर लोगों की भीड़ बढ़ने के कारण मंच ही टूट गया। मंच पर प्रशांत किशोर के बायीं तरफ खड़े करीब आधा दर्जन से अधिक स्थानीय नेता और पार्टी कार्यकर्ता एक साथ खड़े थे