रतनी -जहानाबाद जिले के शकूराबाद बाज़ार को आखिर जाम की स्थिति से कब सुधार होगा,यह एक बड़ा सवाल उत्पन्न होता दिख रहा है। प्रशासन की ओर से भी कोई कदम उठाया नहीं जा रहा है, फलस्वरूप प्रतिदिन गाड़ियों की लाइन लगे रहने से आम आवाम को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।चुकी कूर्था -जहानाबाद भाया शकूराबाद मुख्य पथ होने के कारण छोटी या बड़ी गाड़ियों का आवागमन का मुख्य मार्ग है।

वही शकूराबाद बाजार अतिक्रमण का शिकार भी हो चुका है। शकूराबाद के अस्पताल से लेकर नेहालपुर मोड़ तक सड़क पर ही गुमटी,छोटी छोटी दुकान भी अस्थाई रूप से बना दिया गया है।यही नहीं सड़क पर ठेला, सब्जी विक्रेता भी अपनी दुकान लगा कर जिविका उपार्जन कर रहे हैं।कभी कभी तो बाजार पार करने में घ॑टो का समय बर्बाद हो जाता है।
हालांकि पुलिस प्रशासन एवं प्रखंड प्रशासन की गाड़ी भी जाम का शिकार हो जाते हैं। यही नहीं रोगी ले जा रहे एम्बुलेंस भी जाम से निकलने में घ॑टो रह जाता है।
वही कुछ लोगों ने बताया कि बाजार अतिक्रमण का शिकार हो चुका है, प्रशासन मुक दर्शक बना बैठा है। वही स्थानीय लोगों ने बताया कई बार अंचल अधिकारी रतनी फरीदपुर को लिखित एवं मौखिक रूप से भी बाजार को अतिक्रमण हटाने को लेकर मांग किया गया है
, फिर भी प्रशासन द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नहीं किया जा सका। हालांकि ग्रामीणों ने बताया कि अंचल अधिकारी को भी प्रतिदिन शकूराबाद बाजार से गुजरना पड़ता है, तथा जाम में भी कभी कभी फंसते हैं, फिर भी कोई कार्रवाई न करना,एक बड़ा सवाल उत्पन्न होता है। वही स्थानीय दुकानदारों ने भी शकूराबाद बाजार को अतिक्रमण मुक्त करने की गुहार लगाई है।
देखना लाजमी होगा कि कब प्रशासन शकूराबाद बाजार को अतिक्रमण मुक्त तथा आम आवाम को राहत पहुंचाने में
सहायक सिद्ध होती है।