जहानाबाद –जिले में पुलिस कर्मियों को मनमानी का मामला तब उजागर हुआ,जब एक मोटरसाइकिल पर तीन पुलिसकर्मी सवार, बेफिक्र होकर चला रहे बिना हेलमेट के।
वाह रे जहानाबाद पुलिस,जब पब्लिक बिना हेलमेट एवं ट्रिपल लोड चलेगा, उसे तुरंत चालान कटेगा,और जब पुलिस ट्रिपल लोड बिना हेलमेट के चलेगा तो बात ही कुछ और।

हम बात कर रहे हैं जहानाबाद के अम्बेडकर चौक के पास बिना हेलमेट पेन्ह वर्दी में ट्रिपल लोड बेफिक्र होकर मोटरसाइकिल चला रहा है,जो स्पष्ट दिख रहा है।
यहां यह सवाल उठता है कि क्या कानून आम लोगों के लिए बनता है? क्या कोई भी कानून पुलिस कर्मी पर लागू नहीं होता? क्या ट्रिपल लोड मोटरसाइकिल चलाना पब्लिक को मना है? यदि हां तो ठीक है,और नही तो फिर पुलिस कर्मी पर कार्रवाई क्यों नहीं? आखिर क्यों पब्लिक पर ही कारवाई होती है?इन सारी प्रश्नों का जवाब तो वरिय पुलिस अधिकारी को देना ही चाहिए।