Saturday, May 3, 2025

जहानाबाद के स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में द वि॑ग फाउंडेशन एकाडमी की वार्षिकोत्सव में छात्र छात्राओं ने बिखेरा जलवा

जहानाबाद –जिले के जाने माने द विंग फाउंडेशन एकाडमी की वार्षिकोत्सव में स्कूल के बच्चों ने अपने कला प्रदर्शित कर जलवा बिखेरा।
स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे ने द्वीप प्रज्जविलत कर किया।इस मौके पर द विंग फाउंडेशन एकाडमी के निदेशक स॑तोष शर्मा ने जिला पदाधिकारी को फुलों की गुलदस्ता भेंट किया एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। वही लोजपा नेत्री इ॑दू कश्यप को फुलों की गुलदस्ता एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।


द विंग फाउंडेशन एकाडमी के वार्षिकोत्सव में स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में हजारों की तादाद में आए लोगों को संबोधित करते हुए जिला

पदाधिकारी ने कही कि मै द विंग फाउंडेशन एकाडमी की शुक्रगुजार हूं कि जिन्होंने इस तरह की भब्य कार्यक्रम में मुझे आमंत्रित किया और मेरा सौभाग्य है कि कार्यक्रम में, मैं शामिल हूं। उन्होंने लोगों को

उत्साहित करते हुए बताई कि आप सभी अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दे, तथा निगेटिव शोच ना रखें। बच्चे जिस क्षेत्र में जाना चाहते हैं, उन्हें उसी क्षेत्र में जाने को स्वतंत्र छोड़े,ताकी बच्चे अपने जिला, राज्य तथा देश का नाम रौशन करे। यदि बच्चा को खेल का क्षेत्र हो, कलाकार का

क्षेत्र हो, पेंटिंग का क्षेत्र हो,स॑गीत का क्षेत्र हो, उन्हें उसी क्षेत्र में उत्साहित करने का कार्य करें। उन्होंने द विंग फाउंडेशन एकाडमी के निदेशक

स॑तोष शर्मा को सराहना करते हुए कही कि इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर लोगों के प्रेरणा देने का कार्य किया है।


वही वार्षिकोत्सव में एकाडमी के बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक कला की प्रस्तुति कर लोगों को मन मोहा, वही लोगों ने खुब तालियां बजाकर बच्चों को उत्साहित किया।खास बात यह रही की कार्यक्रम में जादूगर ने अपना यादुयी कला का प्रदर्शन कर लोगों को अचम्भीत किया।


द विंग फाउंडेशन एकाडमी द्वारा वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में अप्रत्याशित भीड़ बच्चों द्वारा मनमोहक झांकियां को ताली बजाकर खुब उत्साहित किया।


वही द विंग फाउंडेशन एकाडमी के निदेशक स॑तोष शर्मा ने लोगों को अभिवादन किया, तथा शिक्षा के प्रति बच्चों को उत्साहित करने का आग्रह किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles