जहानाबाद में सरकारी विद्यालयों में चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई है. सदर प्रखंड के मेघड़िया प्राथमिक विद्यालय में एक शिक्षिका बच्चों को पढ़ाने के बजाय बेंच पर आराम फरमाती नजर आईं. इस पूरी घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें महिला टीचर बच्चों के बीच सोती हुई दिखाई दे रही हैं. हालांकि, नेक्स्ट भारत न्यूज़
इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

वीडियो वायरल होने के बाद ग्रामीणों ने विद्यालय में जाकर हंगामा

किया और शिक्षकों के गैर-जिम्मेदाराना रवैये पर नाराजगी जताई. में पढ़ाई नहीं के बराबर होती है. 32 बच्चों का नामांकन होने के बावजूद केवल 10-12 बच्चे ही स्कूल आते हैं, क्योंकि शिक्षकों की लापरवाही के कारण उनकी शिक्षा प्रभावित हो रही है.