Monday, May 5, 2025

जहानाबाद में 46 वी जूनियर बालक नेशनल हैंडबॉल के ट्रॉफी का डीएम ने किया अनावरण

समाहरणालय सभा कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में एसपी जहानाबाद सहित अन्य पदाधिकारी भी हुए शामिल।

जहानाबाद में 46 वी जूनियर बालक नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता के उद्घाटन के पूर्व संध्या मंगलवार को जहानाबाद समाहरणालय के सभा कक्ष में प्रतियोगिता की ट्रॉफी का अनावरण हुआ। ट्रॉफी अनावरण

समारोह की मुख्य अतिथि जिलाधिकारी जहानाबाद अलंकृता पांडेय ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में दिए जाने वाले चमचमाती ट्रॉफी का अनावरण किया । मौके प्रतियोगिता में भाग लेने वाले जूनियर बालक हैंडबॉल टीम के खिलाड़ियों की जर्सी का लोकार्पण कर बिहार टीम को सौंपा गया। डीएम जहानाबाद ने 26 से 30 मार्च तक जहानाबाद के गांधी

मैदान में आयोजित राष्ट्रीय जूनियर बालक हैंडबॉल प्रतियोगिता के सफल आयोजन की शुभकामना दी। ट्रॉफी अनावरण समारोह में पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह , अपर समाहर्ता (विभागीय जांच)विनय कुमार सिंह, जिला खेल पदाधिकारी पूनम कुमारी ,

आयोजन सचिव संतोष श्रीवास्तव, बिहार हैंडबॉल संघ के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा , आयोजन अध्यक्ष डॉ एस के सुनील , उपाध्यक्ष डॉ वीरेंद्र कुमार सिंह , कन्वेनर डॉ निरंजन केशव प्रिंस, जिला एस सी एस

टी कर्मचारी संघ अध्यक्ष डॉ अरविंद चौधरी , गौतम प्रसाद , अरविंद कुमार आंजाश,
जहानाबाद जिला हैंडबॉल सचिव आलोक कुमार सहित अन्य की गरिमामयी उपस्थिति रही।


बताते चले कि 26 से 30 मार्च आयोजित इस राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में देश के 28 राज्य से 6 सौ से अधिक खिलाड़ी एवं

तकनीकी पदाधिकारी हिस्सा ले रहे है। हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में बिहार हैंडबॉल संघ एवम जहानाबाद जिला हैंडबॉल

संघ द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में जहानाबाद के आम एवम खास सभी लोग बेहतर आयोजन कराने में जुटे हुए है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles