रतनी -अबैध रुप से महुआ शराब कारोबारी बनाने एवं बेचने से बाज नहीं आ रहा है, जबकि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार लगातार अबैध शराब कारोबारी के खिलाफ छापामारी एवं कारवाई किया जा रहा है।
इसी कड़ी में शकूराबाद थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर थाना क्षेत्र के ग्राम प॑डौल से 15 लीटर तथा ग्राम सेसम्बा से 5 लीटर देशी महुआ शराब बरामद किया है, वही कारोबारी पुलिस की भनक लगते ही फरार हो गया।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गस्ती कर रहे थाना में पदस्थापित महिला एस आई बिभा कुमारी को थाना अध्यक्ष द्वारा सुचना मिली की ग्राम प॑डौल तथा सेसम्बा में अबैध रुप से महुआ शराब बनाई तथा बेची जा रही है। सुचना के आधार पर ए एल टी एफ के नेतृत्व कर रहे एस आई अशोक कुमार के साथ स॑युक्त रुप से ग्राम प॑डौल मुसहरी में छापामारी किया गया,तो स॑जय मांझी के घर के पास हरा गैलन में भरा 15 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया, तथा

पुलिस की भनक लगते ही कारोबारी फरार हो गया। वही ग्राम सेसम्बा मुसहरी में छापामारी के क्रम में एक महिला पुलिस को देखते ही फरार हो गई,शक होने पर महिला सोनी देवी पिता युगल मांझी के एक
झोपड़ी से तसला में रखा 5 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। तथा शराब बनाने वाली उपकरण को नस्ट किया गया।
थाना अध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि दोनों शराब कारोबारी के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज गिरफ्तार करने हेतु कारवाई प्रारंभ कर दी गई है।