जहानाबाद- बिहार दिवस के अवसर पर जदयू जिला कार्यालय, जहानाबाद में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जदयू नेताओं ने केक काटकर एक-दूसरे को बधाई दी और मिष्ठान वितरण कर खुशी का इज़हार किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जदयू जिलाध्यक्ष दिलीप कुशवाहा ने कहा, “बिहार की गौरवशाली परंपरा और ऐतिहासिक विरासत को हमें आगे बढ़ाना है। बिहार दिवस सिर्फ उत्सव नहीं, बल्कि आत्ममंथन और विकास का संकल्प लेने का दिन है।”

जदयू नेता निरंजन केशव प्रिंस ने कहा, “बिहार ने देश को कई महान विभूतियाँ दी हैं। आज जरूरत है कि हम मिलकर शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और कानून व्यवस्था के क्षेत्र में मजबूती से कार्य करें।
बिहार ने विश्व को लोकतंत्र की राह दिखाने वाले,ज्ञान, विद्वता और ऐतिहासिक गौरवगाथाओं की भूमि है।

कार्यक्रम में उपस्थित प्रदेश महासचिव राजू सिंह ने अपने संबोधन में कहा, “बिहार दिवस हमें हमारी जिम्मेदारियों की याद दिलाता है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने कई ऐतिहासिक उपलब्धियाँ हासिल की हैं। हमारा प्रयास रहेगा कि इस विकास यात्रा को और तेज गति दी जाए।”

कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष जयप्रकाश चंद्रवंशी, मुरारी यादव,अवधेश मुखिया,सुनील पांडेय, मनीष शर्मा, पंकज कुमार,जितेश चंद्रवंशी,रामजी कुशवाहा,शंकर सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं उपस्थिति रहें।